ईमेल: vishwabandhusevasansthan@gmail.com

फ़ोन: +91 9211221126

विश्व बंधु सेवा संस्थान

परिचय | About us

 

विश्व बंधु सेवा संस्थान एक आध्यात्मिक और सामाजिक संगठन है, जिसकी स्थापना ऋषि आचार्यश्री शिवांशजी महाराज ने भारतीय ट्रस्ट अधिनियम, 1882 की धारा 60 के तहत भारत सरकार के साथ पंजीकृत (पंजीकरण संख्या 17832416190) है और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

 

संस्थान की स्थापना का उद्देश्य मनुष्य के अंदर सोयी उसकी अनन्त दिव्य शक्तियों एवं सम्भावनाओं को जागृतकर आत्म-कल्याण के साथ-साथ परस्पर सहयोग , सहानुभूति एवं समर्पण द्वारा एक सुन्दर समाज का निर्माण करना है । वर्तमान में यह संस्थान पूज्यश्री के निर्देशन में मानव -कल्याण के मुख्य दो आयामों पर सक्रिय है । पहला – निष्काम सेवा और दूसरा – सामाजिक सद्भाव ।

निष्काम उत्कृष्ट मानव सेवा एवं सामाजिक सद्भाव जागृति के उद्देश्य से ‘विश्व बंधु सेवा संस्थान’ आप सभी को सानुरोध आत्मीय आमंत्रण देता है । आप स्वेच्छा से आएं और मानव सेवा एवं सामाजिक सद्भाव की इस पावन पुण्य-सलिला गंगा को ऋषिप्रज्ञ आचार्यश्री शिवांश जी महाराज के दिव्य निर्देशन में मानवता के पवित्र जल से जन-जन को तारते हुए देवत्व के महासागर तक ले जाने में आत्म गौरव का अनुभव करें ।

Vishwa Bandhu Seva Sansthan is a spiritual and social non-profit organisation established by the sage revered AcharyaShree Shivansh Ji Maharaj registered with Government of India under Section 60 in The Indian Trusts Act, 1882 (Registration No. 17832416190) and is headquartered in New Delhi,