ईमेल: vishwabandhusevasansthan@gmail.com

फ़ोन: +91 9211221126

विश्व बंधु सेवा संस्थान

सहयोगी बनें

Icon

निष्काम उत्कृष्ट मानव सेवा एवं सामाजिक सद्भाव जागृति के उद्देश्य से ‘विश्व बंधु सेवा संस्थान’ आप सभी को सानुरोध आत्मीय आमंत्रण देता है । आप स्वेच्छा से आएं और मानव सेवा एवं सामाजिक सद्भाव की इस पावन पुण्य-सलिला गंगा को ऋषिप्रज्ञ आचार्यश्री शिवांश जी महाराज के दिव्य निर्देशन में मानवता के पवित्र जल से जन-जन को तारते हुए देवत्व के महासागर तक ले जाने में आत्म गौरव का अनुभव करें ।

सहयोगी बनें

ऋषिप्रज्ञ श्रद्धेय आचार्यश्री शिवांश जी महाराज द्वारा स्थापित विश्व बन्धु सेवा संस्थान (रजि०) दिल्ली के अंतर्गत निर्धन, असहाय, अक्षम, अनाथ बच्चों की निःशुल्क उत्तम शिक्षा हेतु संचालित- बाल उत्थान विद्यालय में यथाशक्ति श्रद्धानुसार आप अपनी सहयोग राशि निम्न में से किसी भी माध्यम से भेज सकते हैं - 31 Rs.

अभी दान करे